नई दिल्ली
चैंपियंस ट्रॉफी में आज बांग्लादेश और न्यूजीलैंड का मैच खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। अगर टीम की बात करें तो न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीम ने आज दो-दो बदलाव किए हैं। नाथन स्मिथ की जगह काइल जैमिसन और बीमार डारेल मिचेल की जगह रचिन रविंद्र को शामिल किया गया है। वहीं, बांग्लादेश ने सौम्य सरकार और तंजीद शाकिब को बाहर करके महमदुल्लाह और नाहिद राणा को लेकर आए हैं।
न्यूजीलैंड के गेंदबाज अभी बांग्लादेश के बल्लेबाजों पर असर नहीं डाल पा रहे हैं। शुरुआती संघर्ष के बाद दोनों बांग्लादेशी बल्लेबाज अब रंग पकड़ रहे हैं। चार ओवर का खेल हो चुका है। लेकिन अभी तक बांग्लादेशी बल्लेबाज खुलकर रन नहीं बना पा रहे हैं। ओपनर तंजीद और कप्तान शांटो रनों की तलाश में जुटे हैं।
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शांटो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमदुल्लाह, जाकिर अली, रिषाद हुसैन, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, मुस्ताफिजुर रहमान।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: विल यंग, डेवन कॉन्वे, केन विलियमसन, रचिन रविंद्र, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमिसन, विलियम ओरुर्की।
 Dainik Aam Sabha
Dainik Aam Sabha 
				 
						
					 
						
					