Monday , January 26 2026
ताज़ा खबर
होम / राज्य / उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए

गाजियाबाद
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में रविवार दोपहर 3.24 बजे एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के बाद लोगों में अफरातफरी मच गई और वे अपने घरों से बाहर निकल आए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.8 मापी गई और इसका केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण किसी भी तरह का बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन कुछ समय के लिए लोग डर के मारे घबराए हुए थे। यह घटना छुट्टी के दिन होने की वजह से अधिकतर लोग अपने घरों में थे और परिवार के साथ समय बिता रहे थे।