भोपाल
 राजधानी में स्मार्ट सिटी भोपाल ने लेक व्यू पर एक फास्ट ई. व्हीकल चार्जिंग स्टेशन की स्थापना की है. इससे लेक व्यू घमने जाने वाले पर्यटकों और आसपास के रहवासियों को फायदा होगा. इस चार्जिंग स्टेशन पर एक साथ 5 गाड़ियां चार्ज हो सकेगी. स्मार्ट सिटी के अधिकारियों का दावा है कि एक कार को चार्ज करने में एक घंटे का समय लगेगा.
एक सप्ताह तक फ्री में करें चार्ज
ईवी चार्जिंग स्टेशन में ट्रायल के रूप में एक सप्ताह के लिए कारों की चार्जिंग निःशुल्क रहेगी. चार्जिंग स्टेशन से पिछले तीन दिनों में 150 से अधिक वाहनों ने बिजली की 3 हजार यूनिट चार्ज की हैं. मंगलवार को स्मार्ट सिटी की सीईओ अंजू अरुण कुमार ने इस चार्जिंग स्टेशन का निरीक्षण किया. इसके साथ ही अंजू अरुण ने जीआईएस के दृष्टिगत एबीडी एरिया की अटलपथ, लाडली लक्ष्मीपथ और अन्य सड़कों के निर्माण, मरम्मत, सौंदर्यकरण कार्य और अन्य निर्माण कार्यों का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने गुणवत्तापूर्ण कार्य तय समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए.
एमपी नगर मल्टीलेवल पार्किंग में शुरु होगा दूसरा चार्जिंग स्टेशन
स्मार्ट सिटी के पीआरओ नितिन दवे ने बताया कि, ''लेक व्यू पर 120 किलोवाट, 60 किलोवाट एवं 22 किलोवाट क्षमता के फास्ट चार्जिंग स्टेशन बनाए गए हैं. जिनमें टाइप 2 चार्जिंग गन का इस्तेमाल किया गया है. इनमें कार एक घंटे में फूल चार्ज हो सकेगी.'' सीईओ अंजू अरुण कुमार के निर्देश पर ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट से पहले उक्त चार्जिंग स्टेशन शुरू किया गया है. दवे ने बताया कि, ''इसके साथ ही एक अन्य चार्जिंग स्टेशन जल्द ही एमपी नगर मल्टीलेवल पार्किंग के पास शुरू होगा. इसका निर्माण कार्य प्रगति पर है.''
   
वाहन चार्ज करने के लिए डाउनलोड करना होगा ऐप
वाहन चार्ज करने के लिए वाहन मालिकों को स्टेटिक ऐप अपने फोन पर डाउनलोड करना होगा. इसमें न्यूनतम 50 रुपये की राशि बेलेंस रखना होगा. वर्तमान में ऐप डाउनलोड कर ई-वाहन को चार्ज किया जा सकेगा. 7 दिनों तक चार्जिंग शुल्क नहीं लगेगा. ऐप पर दिए गए निर्देर्शों का पालन करते हुए वाहनों को चार्ज किया जा सकेगा. ऐप डाउनलोड करने के लिए स्टेशन पर क्यूआर कोड की सुविधा भी दी गई है.
 Dainik Aam Sabha
Dainik Aam Sabha 
				 
						
					 
						
					