Thursday , July 3 2025
ताज़ा खबर
होम / खेल / अभिषेक से हारे अंग्रेज … शमी का भी चला जादू, भारत की ये जीत है जरा खास

अभिषेक से हारे अंग्रेज … शमी का भी चला जादू, भारत की ये जीत है जरा खास

मुंबई

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने 5 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज में इंग्लैंड को चारों खाने चित कर दिया है. रविवार (2 फरवरी) को पांचवां मैच जीतते ही टीम इंडिया ने सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमा लिया. आखिरी यानी पांचवां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया, जिसके असली हीरो ओपनर अभिषेक शर्मा रहे.

मैच में अभिषेक ने 54 गेंदों पर कुल 135 रनों की पारी खेली. इसके बदौलत भारतीय टीम ने 248 रनों का टारगेट सेट किया. जवाब में इंग्लैंड की टीम 10.3 ओवर में ही 97 रनों पर सिमट गई. इस तरह इंग्लैंड की टीम अकेले अभिषेक से ही हार गई.

इंग्लिश टीम के 11 खिलाड़ी मिलकर भी अभिषेक के बराबर स्कोर नहीं बना सके. इस मैच में अभिषेक ने स्पिन गेंदबाजी में भी दम दिखाया और 1 ओवर में 3 रन देकर 2 विकेट झटके. इस तरह अभिषेक ने इस मैच में ऑलराउंडर परफॉर्मेंस दिया. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

14 महीने बाद शमी ने लिए इंटरनेशनल विकेट

यह जीत इसलिए भी जरा खास है क्योंकि इसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की गेंदबाजी का भी जादू देखा गया. उन्होंने 2.3 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 25 रन देकर 3 विकेट निकाले. यह करीब 14 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में शमी के विकेट रहे हैं. इससे पहले वो 2023 वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेले थे, जिसमें 1 विकेट लिया था.

शमी इस सीरीज का तीसरा टी20 मैच भी खेले थे. राजकोट में खेले गए इस तीसरे मुकाबले में शमी ने 3 ओवर गेंदबाजी की थी और 25 रन लुटाए थे. हालांकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था. इसके बाद चौथे मैच में शमी को आराम दिया गया था. मगर अब आखिरी मैच में शमी को खिलाया और उन्होंने दम भी दिखाया.

अभिषेक ने 37 गेंदों पर जड़ा ऐतिहासिक शतक

मैच में भारतीय टीम ने 9 विकेट गंवाकर 247 रन बनाए. टीम के लिए ओपनर अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी और पहले 17 गेंदों पर फिफ्टी जमाई. इसके बाद उसे दूसरे सबसे तेज शतक में बदल दिया. अभिषेक ने 37 गेंदों पर ताबड़तोड़ शतक जमाया. वो टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक जमाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं.

उन्होंने संजू सैमसन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिन्होंने 40 गेंदों पर सेंचुरी जमाई थी. हालांकि भारतीयों में रोहित शर्मा के नाम 35 गेंदों पर सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड दर्ज है, जो अब भी अटूट है. ओवरऑल टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने का यह रिकॉर्ड एस्टोनिया के साहिल चौहान के नाम है. उन्होंने पिछले साल ही 17 जून 2024 को साइप्रस टीम के खिलाफ 27 गेंदों पर शतक जमाया था.

इस मैच में भारतीय टीम के लिए अभिषेक ने 54 गेंदों पर कुल 135 रनों की पारी खेली. इस दौरान 13 छक्के और 7 चौके जमाए. जबकि तिलक वर्मा ने 15 गेंदों पर 24 रन जमाए. अभिषेक और तिलक के बीच दूसरे विकेट के लिए 43 गेंदों पर 115 रनों की साझेदारी हुई. शिवम दुबे ने 13 गेंदों पर 30 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए ब्रायडन कार्स ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. जबकि मार्क वुड को 2 सफलताएं मिलीं.

9 इंग्लिश बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके

मैच में भारतीय टीम ने 248 रनों का टारगेट सेट किया था. जवाब में इंग्लैंड की टीम 10.3 ओवर में ही 97 रनों पर सिमट गई. इंग्लिश टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट ने 23 गेंदों पर 55 रनों की आतिशी पारी खेली, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके.

जबकि जैकब बेथेल 10 रन बनाए. इन दोनों के अलावा कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. भारतीय टीम के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. जबकि वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे और अभिषेक शर्मा ने 2-2 सफलताएं हासिल कीं. एक विकेट रवि बिश्नोई ने लिया.

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज का पांचवां यानी आखिरी मुकाबला 150 रनों से जीत लिया है. यह टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम की अपनी दूसरी सबसे बड़ी जीत है. इसके साथ ही टीम इंडिया ने इस सीरीज को 4-1 से जीत लिया.

मैच में भारतीय टीम ने 248 रनों का टारगेट सेट किया था. जवाब में इंग्लैंड की टीम 10.3 ओवर में ही 97 रनों पर सिमट गई. इंग्लिश टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट ने 23 गेंदों पर 55 रनों की आतिशी पारी खेली, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके.

जबकि जैकब बेथेल 10 रन बनाए. इन दोनों के अलावा कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. भारतीय टीम के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. जबकि वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे और अभिषेक शर्मा ने 2-2 सफलताएं हासिल कीं. एक विकेट रवि बिश्नोई ने लिया.

T20Is मैचों में फुल मेम्बर्स टीम की सबसे बड़ी हार

168 रन – भारत बनाम न्यूजीलैंड अहमदाबाद 2023
150 रन – भारत बनाम इंग्लैंड वानखेड़े 2025 *
143 रन – पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज कराची 2018
143 रन – भारत बनाम आयरलैंड डबलिन 2018
137 रन – इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज बैसेटेरे 2019
135 रन – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका जोबर्ग 2024

अभिषेक बने सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय

अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी और पहले 17 गेंदों पर फिफ्टी जमाई. इसके बाद उसे दूसरे सबसे तेज शतक में बदल दिया. अभिषेक ने 37 गेंदों पर ताबड़तोड़ शतक जमाया. वो टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक जमाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं. अपना शतक पूरा करने में अभिषेक ने 10 छक्के और 5 चौके जमाए थे.

उन्होंने संजू सैमसन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिन्होंने 40 गेंदों पर सेंचुरी जमाई थी. हालांकि भारतीयों में रोहित शर्मा के नाम 35 गेंदों पर सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड दर्ज है, जो अब भी अटूट है. ओवरऑल टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने का यह रिकॉर्ड एस्टोनिया के साहिल चौहान के नाम है. उन्होंने पिछले साल ही 17 जून 2024 को साइप्रस टीम के खिलाफ 27 गेंदों पर शतक जमाया था.

इस मैच में भारतीय टीम के लिए अभिषेक ने 54 गेंदों पर कुल 135 रनों की पारी खेली. इस दौरान 13 छक्के और 7 चौके जमाए. जबकि तिलक वर्मा ने 15 गेंदों पर 24 रन जमाए. अभिषेक और तिलक के बीच दूसरे विकेट के लिए 43 गेंदों पर 115 रनों की साझेदारी हुई.

T20I में फुल मेम्बर्स टीमों के बीच सबसे तेज शतक

35 बॉल – डेविड मिलर Vs बांग्लादेश, पोटचेफस्ट्रूम 2017
35 बॉल – रोहित शर्मा Vs श्रीलंका, इंदौर 2017
37 बॉल – अभिषेक शर्मा Vs इंग्लैंड, वानखेड़े 2025
39 बॉल – जॉनसन चार्ल्स Vs साउथ अफ्रीका, सेंचुरियन 2023
40 बॉल – संजू सैमसन Vs बांग्लादेश, हैदराबाद 2024

T20I में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले भारतीय

12 बॉल – युवराज सिंह Vs इंग्लैंड, डरबन 2007
17 बॉल – अभिषेक शर्मा Vs इंग्लैंड, वानखेड़े 2025
18 बॉल – केएल राहुल Vs स्कॉलैंड, दुबई 2021
18 बॉल – सूर्यकुमार यादव Vs साउथ अफ्रीका, गुवाहाटी 2022

jabartoto slot pulsa Slot Dana mancing138 mancing138 mancing138 anoboytoto slot gacor toto slot slot gacor situs toto Slot Gacor Slot Resmi Slot88 slot gacor slot gacor Situs toto Jogjatoto jogjatoto Slot88 Resmi https://dpupkp.slemankab.go.id/ Slot Gacor 2025 slot gacor slot gacor Slot 2025 slot dana slot gacor Slot Gacor Malam Ini Slot Gacor 2025 slot gacor slot dana https://pariwisata.sultraprov.go.id/ Slot777 slot thailand slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor info kabar slot gacor slot gacor slot gacor Slot Gacor Slot Gacor https://edu.pubmedia.id/ https://stikesrshusada.ac.id/ https://ijsl.pubmedia.id/ Situs Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor info kabar Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor slot gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor https://dakukeren.balangankab.go.id/ slot gacor slot gacor slot gacor https://elearning.unka.ac.id/ https://jurnal.unka.ac.id/bo/ https://jurnal.unka.ac.id/rep/ slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot mahjong slot gacor pohon169 pohon169 slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor https://jurnal.unka.ac.id/ https://unisbajambi.ac.id/ https://sia.unisbajambi.ac.id/ https://sipp.pn-garut.go.id/ https://fatecjahu.edu.br/ https://poltekkesbengkulu.ac.id/ https://journal.unublitar.ac.id/ https://poltekkes-pontianak.ac.id/ https://conference.upgris.ac.id/ https://kabar.tulungagung.go.id/wop/ slot gacor Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor Hari Ini slot gacor slot gacor slot gacor Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025
  • toto hk
  • togel hongkong
  • toto hk
  • pg77
  • situs pg77
  • pg77 login