Thursday , March 13 2025
ताज़ा खबर
होम / ग्लैमर / विवियन डीसेना ने करण को पार्टी क्यों नहीं बुलाया, कहा- मैं अपनी पार्टी में उनको उठाकर लाऊंगा

विवियन डीसेना ने करण को पार्टी क्यों नहीं बुलाया, कहा- मैं अपनी पार्टी में उनको उठाकर लाऊंगा

मुंबई

हाल ही में विवियन डीसेना ने 'बिग बॉस 18' के खत्म होने के बाद एक धमाकेदार पार्टी रखी थी, जिसमें उन्होंने करण वीर मेहरा को नहीं बुलाया था। करण के साथ-साथ उनके गैंग के बाकी लोगों को भी इन्विटेशन नहीं दिया था। अब करण वीर मेहरा से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि विवियन ने केवल मिलियन फॉलोअर्स वालों को बुलाया है, हजाव-वजार वालों को नहीं।

पिछले दिनों जब विवियन ने अपने घर में 'बिग बॉस 18' से बाहर आने के बाद पार्टी रखी तो उसमें से करण वीर मेहरा, चुम दरंग और शिल्पा शिरोडकर गायब रहीं। हाल ही में चुम ने बताया था कि उन्हें इस पार्टी में नहीं बुलाया गया क्योंकि वो ऑपोजिट गैंग से थीं। वहीं अब करण वीर मेहरा से भी इसे लेकर सवाल किया गया।

पपाराजी के सामने नजर आए करण वीर मेहरा से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'बुलाया ही नहीं भाई मेरे को।' इसपर किसी पपाराजी ने उनसे पूछा- अभी भी वो गुस्सा है क्या? करण ने कहा- हमारी 12 साल और 105 दिन की दोस्ती थी। उन्होंने कहा- फिर दिग्विजय को क्यों बुलाया, मेरे को वो समझ नहीं आया। किसी ने कहा- उनको इन्वाइट आया था।

करण ने कहा- कोई मना करेगा तो मैं उनको उठाकर लाऊंगा
करण ने कहा- उन्होंने सिर्फ मिलियन प्लस वालों को बुलाया, ये 20 हजार 30 हजार कम हैं। वहीं करण वीर भी कुछ पार्टी की बात करते दिख रहे हैं और कह रहे हैं- थोड़ी जगह देख रहा हूं ताकि बड़े लोग वहां आने चाहिए, इसपर किसी ने उनसे पूछा कि आप विवियन को बुलाओगे कि नहीं? इसपर करण ने कहा- ऑफकोर्स बुलाऊंगा, सबको बुलाऊंगा। किसी ने ये भी कहा- अगर वो न आएं? तो करण ने कहा- वो फिर उनकी श्रद्धा है, लेकिन कोई मना करेगा तो मैं उनको उठाकर लाऊंगा।

लोगों ने कहा- करण ने केवल ट्रॉफी नहीं जीती, लोगों का दिल जीता है
करण के इस वीडियो पर लोगों ने कहा है- यही वजह है कि लोग आपसे प्यार करते हैं, बहुत प्योर लड़का है ये…जो नहीं आएगा उसको घर से उठाकर लाऊंगा..कौन कहता है। एक ने कहा- मोस्ट डिजर्विंग विनर। एक और ने कहा- करण वीर ने केवल ट्रॉफी नहीं जीती, लोगों का दिल जीता है, प्यारा सोल है वो। एक औप ने कहा- इस लड़के का दिल बहुत बड़ा है।