Friday , January 30 2026
ताज़ा खबर
होम / देश / आज पश्चिम बंगाल, ओडिशा और त्रिपुरा में बैंकों का अवकाश रहेगा, 25 और 26 जनवरी को भी बैंकों में रहेगा अवकाश

आज पश्चिम बंगाल, ओडिशा और त्रिपुरा में बैंकों का अवकाश रहेगा, 25 और 26 जनवरी को भी बैंकों में रहेगा अवकाश

नई दिल्ली
नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती और वीर सुरेंद्र साईं जयंती के अवसर पर आज पश्चिम बंगाल, ओडिशा और त्रिपुरा में बैंकों का अवकाश रहेगा। इस दिन एसबीआई जैसे सरकारी बैंकों से लेकर एचडीएफसी जैसे निजी बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, पूरे देश में यह छुट्टी लागू नहीं होगी।

इन राज्यों में रहेगा अवकाश
पश्चिम बंगाल, ओडिशा और त्रिपुरा में 23 जनवरी को पराक्रम दिवस और वीर सुरेंद्र साईं जयंती के उपलक्ष्य में बैंक बंद रहेंगे। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को हर साल पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है, जबकि वीर सुरेंद्र साईं ओडिशा के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और आदिवासी नेता थे।

25 और 26 जनवरी को भी बैंकों में अवकाश
इसके अलावा, 25 जनवरी को महीने का चौथा शनिवार और 26 जनवरी को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। बैंककर्मी लंबे समय से हर शनिवार को साप्ताहिक अवकाश की मांग कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल यह व्यवस्था लागू नहीं हुई है।

ऑनलाइन सेवाएं रहेंगी चालू
बैंक हॉलिडे के दौरान भी ग्राहक ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल सामान्य दिनों की तरह कर सकते हैं। मोबाइल ऐप और इंटरनेट बैंकिंग के जरिए फंड ट्रांसफर, बिल पेमेंट और अन्य सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है।