आम सभा, भोपाल : ट्रूबा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटस् में संविधान दिवस की 70वीं वर्षगांठ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संस्था के डायरेक्टर डॉ. राजीव आर्या ने सभी छात्र-छात्राओं व षिक्षकगणों का स्वागत किया। इस अवसर पर राज्यसभा टी.वी. द्वारा प्रसारित कार्यक्रम के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री द्वारा संसद भवन में संबोधन को समूह के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने सुना व देखा। दिन भर आयोजित हुई गतिविधियों में विद्यार्थियों को भारतीय संविधान में निहित मूल्यों व एक नागरिक के रूप में कर्तव्यों आदि की जानकारी दी गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा के छात्र/ छात्राओं ने संविधान के ऊपर क्वीज प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता दिखाई।
कार्यक्रम में संस्था के प्रिंसिपल डॉ. निलेश दिवाकर ने सभी का धन्यवाद किया तथा छात्र/ छात्राओं को अनुशासन में रहने व संविधान की गरिमा बनाये रखने की समझाईष दी। कार्यक्रम के अंत में ट्रूबा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटस् के प्रबंधकारिणी सदस्य सुनील डंडीर, धर्मेन्द्र रघुवंषी, श्याम राठौर ने कहा कि इस तरह के आयोजन से सभी में संविधान के बारे में जागरूकता का प्रसार होगा और सभी अपने कर्तव्यों व अधिकारों के बारे में सजग होंगे।