मोदी सरकार के कार्यकाल के जन कल्याणकारी कामों को लेकर कार्यकर्ता जनता के बीच पहुंचे : पटेल
आम सभा, झारखंड।
कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 9 वर्ष पूर्ण होने पर ‘विशेष जनसंपर्क अभियान’ के तहत गाण्डेय विधानसभा, जिला गिरिडीह( झारखंड) में पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद, संपर्क से समर्थन’ कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में कृषि मंत्री पटेल को झारखंड प्रदेश भाजपा इकाई की ओर से सम्मान और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
इस अवसर पर कृषि मंत्री पटेल ने कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष के कार्यकाल में हुए गांव से लेकर शहर तक, गरीब से लेकर किसान तक हुए जनकल्याणकारी कामों को कार्यकर्ताओं के माध्यम से जनता के बीच पहुंचाने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के 9 वर्षों में जितना काम 9 वर्षों में मोदी सरकार ने किया उतना कांग्रेस के 60 साल के शासन काल में भी नहीं हुआ। विकास के तराजू पर 60 साल बनाम 9 साल मोदी के रखे जाएं तो प्रधानमंत्री मोदी का ही पडला भारी रहेगा। कांग्रेस और कांग्रेसियों ने 60 साल एक ही परिवार की खुशामद करते हुए सिर्फ विकास का ढोल पीटने का काम किया है। गरीबों के लिए आयुष्मान कार्ड गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास, ग्रामीण आबादी को उनकी प्रॉपर्टी का मालिकाना हक, नल जल योजना, गैस चूल्हा उज्जवला योजना, जनधन खाते सहित देशभर में स्वच्छता अभियान ऐसे कई काम है। जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में अभी हुए हैं।
इस कार्यक्रम में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे सिंधिया, कोडरमा सांसद श्रीमती अन्नपूर्णा देवी,जमुआ विधायक केदार हाजरा, जनसंपर्क अभियान के संयोजक राकेश प्रसाद, भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे समेत कई प्रबुद्ध जन मौजूद रहे।