आम सभा, भोपाल : राज्य शासन द्वारा प्रदेश के बाहर अन्य राज्यों में फसे मध्यप्रदेश के श्रमिकों को वापिस लाने एवं वापिस लौटे श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था एवं स्क्रीनिंग कराने के आदेशों के परिपालन में नगर निगम भोपाल ने राजस्थान से आकर परवलिया सड़क से भोपाल में प्रवेश करने वाले श्रमिकों के लिये गांधी नगर क्षेत्र में 4 शैक्षणिक संस्थान भवनों को चिन्हित कर श्रमिकों को ठहरने एवं स्क्रीनिंग आदि हेतु सभी व्यवस्थाएं बेहतर ढ़ग से सुनिश्चित की हैं।
राजस्थान से मंगलवार को भोपाल में प्रवेश करने वाले लगभग 400 श्रमिकों के ठहरने व उनकी स्क्रीनिंग व अन्य मूलभूत सुविधाए उपलब्ध कराने हेतु ऑल साइंटिस्ट कॉलेज परवलिया सड़क एयरपोर्ट रोड गांधीनगर, सागर पब्लिक स्कूल परवलिया सड़क एयरपोर्ट रोड गांधीनगर, फादर एंगल स्कूल एयरपोर्ट रोड, होली फैमिली स्कूल परवलिया सड़क एयरपोर्ट रोड गांधीनगर को चिन्हित कर यहां बेहतर साफ-सफाई कराने के साथ ही उक्त चारों संस्थानों के भवनों एवं परिसरों को सेनेटाईज किया गया है और प्रत्येक भवन में सोशल डिस्टेंसिंग हेतु 100-100 गोले भी बनाये गये है। उक्त चारो संस्थानों में 100-100 श्रमिकों के ठहरने की व्यवस्था की गई है।