भोपाल। JMB यानी जमात-ए-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश के 4 आतंकी को ATS द्वारा भोपाल में गिरफ्तार किया गया है। शनिवार-रविवार के रात के दरमियानी रात इन्हें ATS की टीम ने पकड़ा है। इसके बाद इनसे पूछताछ की गई। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से चर्चा में कहा है कि ये आतंकी गतिविधियों में लिप्त संगठन है, जिस पर भारत में प्रतिबंध है। ये आतंकी यहां रहकर रिमोट बेस-स्लीपर सेल तैयार कर रहे थे। इनसे पूछताछ जारी है।
गृहमंत्री डॉ मिश्रा द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के मुताबिक सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति गोपनीयता बरते हुए संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त हैं। इनके कब्जे से जेहादी साहित्य, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं। प्रारंभिक पूछताछ में इन संदिग्धों का बांग्लादेश निवासी होना बताया जा रहा है। ये सब भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-मुजाहिद्दीन जेएमबी के सदस्य होकर जेहादी गतिविधियों में संलिप्त थे। इसके लिए वे एक रिमोट बेस स्लीपर सेल तैयार कर रहे थे। जिसके माध्यम से भविष्य मेें गंभीर देश विरोधी घटनाओं को अंजाम दिया सके।