Thursday , January 23 2025
ताज़ा खबर
होम / देश / 24 पाकिस्‍तानी विमानों ने की थी एलओसी पार करने की कोशिश, भारतीय वायुसेना के 8 विमानों ने रोका

24 पाकिस्‍तानी विमानों ने की थी एलओसी पार करने की कोशिश, भारतीय वायुसेना के 8 विमानों ने रोका

नई दिल्ली: 

भारत और पाकिस्तान के मध्य जारी तनातनी के बीच अब कई नए खुलासे सामने आए हैं. जिसके अनुसार एलओसी के पास 24 पाकिस्‍तानी विमानों को भारतीय लड़ाकू विमानों ने खदेड़ा. इन 8 विमानों में वह मिग 21 बायसन विमान भी शामिल था जिसे विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान उड़ा रहे थे.

बुधवार को पाकिस्तान की नापाक घुसपैठ की कोशिश में पाक वायुसेना के विमान भारतीय सीमा (India Strike) में करीब 10 किलोमीटर तक भीतर घुस आए थे. आला सरकारी सूत्र के मुताबिक, भारत सरकार ने दावा किया है कि पाकिस्तान के लड़ाकू विमान करीब 10 किलोमीटर तक भारतीय सीमा में घुस आए थे. सरकारी सूत्रों ने बताया कि 10 किलोमीटर तक पाकिस्तान के 24 लड़ाकू विमान हमारी सीमा में आए थे, जिसकी वजह से भारत को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी. भारतीय वायुसेना के 8 विमानों ने उन्‍हें खदेड़ दिया.

भारत की पाकिस्तान को दो टूक- भारतीय पायलट की तुरंत वापसी चाहिए, कोई डील नहीं : सूत्र

सरकारी सूत्र की मानें तो भारत ने कहा कि है कि अगर पाकिस्तान डील चाहता है, तो कुछ नहीं होगा. हमे वापसी चाहिए, डील नहीं. भारत ने पाकिस्तान की हिरासत में मौजूद भारतीय पायलट से मुलाकात के लिए कॉन्स्यूलर एक्सेस नहीं मांगी, तुरंत रिहा करने के लिए कहा है. साथ ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भरोसेमंद माहौल दें, तब वार्ता पर विचार किया जा सकता है.

IAF पायलट की रिहाई पर इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने पूछे गंभीर सवाल, हालात को बताया, ‘खौफनाक’

सरकार के सूत्रों ने बताया है कि भारत ने पाकिस्तान को सबूत दिए गए ताकि वह इस पर कार्रवाई करे लेकिन पाकिस्तान ने इस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. पहले इमरान खान कार्रावाई करें. भारत ने पाकिस्तान को बताया कि जैश ए मोहम्मद ने स्वीकार किया था कि पुलवामा आतंकी हमले के पीछे उसी का हाथ है लेकिन पाकिस्तान सरकार सिर्फ हाथ पर हाथ रखकर बैठकर इंतजार करती रही, जिसकी वजह से भारत द्वारा 26 फऱवरी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

पाकिस्तान ने रोकी सझौता एक्सप्रेस, अटारी बॉर्डर पर फंसे 27 यात्री, नहीं पता किधर जाएंगे?

भारत ने बिल्कुल साफ कर दिया है पायलट की रिहाई को लेकर किसी तरह का कंफ्यूजन नहीं होना चाहिए. जेनेवा संधि के अंतर्गत उन्हें छोड़ना होगा. पायलट के बारे में कोई सौदेबाजी नहीं होगी. इसके अलावा सरकारी सूत्रों ने साफ किया कि पाकिस्तान की तरफ झूठ परोसा गया. दूतावास पर भी गलत जानकारी दी गई.

दरअसल, 27 फरवरी को भारत और पाकिस्‍तान दोनों तरफ जवाबी कार्रवाई को लेकर खबरें जोरों पर रहीं. पाकिस्‍तान ने एलओसी इलाके में अपने लड़ाकू विमान से घुसपैठ की कोशिश की जिसे भारतीय वायु सेना ने नाकाम कर दिया. पाकिस्‍तानी विमान का मलबा पाक अधिकृत कश्‍मीर में मिला. इस दौरान भारतीय वायुसेना के एक मिग विमान का नुकसान हो गया. भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता ने कहा कि हमारा एक पायलट लापता है. बाद में उसके पाकिस्‍तान में बंधक बनाए जाने की सूचना मिली. भरत ने पाकिस्‍तान के अधिकारियों को तलब किया और पाकिस्‍तान में कैद पायलट को सुरक्षित वापस करने को कहा. इस बीच पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के साथ फिर से बातचीत का राग अलापा. पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि जंग हुई तो यह किसी के काबू में नहीं रहेगी. इमरान खान ने कहा कि हम भारत को बातचीत के लिए आ‍मंत्रित करते हैं.

ना’पाक’ कोशिश पर शत्रुघ्न सिन्हा ने किया ट्वीट, पीएम मोदी से पूछा- ये क्या से क्या हो गया?

27 फरवरी की शाम में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना प्रमुखों के साथ तकरीबन एक घंटे बात की. साथ में राष्‍ट्रीय सुरक्षा प्रमुख अजित डोभाल भी उपस्‍थ‍ित थें. उच्‍चस्‍तरीय बैठक के बाद दिल्‍ली मेट्रो के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया और प्रत्‍येक दो घंटे पर स्‍टेशन कंट्रोलर को सूचना देने का भी निर्देश दिया गया.

इससे पहले 14 फरवरी को पुलवामा में हुए एक आत्‍मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थें. हमले की जिम्‍मेदारी पाकिस्‍तान स्‍थ‍ित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद ने ली थी. भारत ने इसके अगले दिन ही सेना को खुली छूट देने की बात कही थी और पाकिस्‍तान से ‘मोस्‍ट फेवरेट नेशन’ दर्जा वापस ले लिया था. इसके बाद घाटी में हुए सर्च ऑपरेशन में जैश के कई आतंकवादी मारे गए थें. 26 फरवरी की रात में वायु सेना ने अपने असैन्‍य कार्रवाई में पाकिस्‍तान के बालाकोट स्‍थ‍ित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद के कैंप को ध्‍वस्‍त कर दिया था. भारत के इस कार्रवाई का पूरी दुनिया ने समर्थन किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)