(राजेन्द्र शर्मा)
आम सभा, बैरसिया।
जनपद पंचायत बेरसिया में विधानसभा क्षेत्र के विधायक विष्णु खत्री की अध्यक्षता में विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 19 प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं मैं पुनर्गठन हेतु समीक्षा बैठक बुलाई गई जिसमें भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष केदार सिंह मंडलोई, अनुविभागीय अधिकारी आदित्य जैन व भोपाल कोऑपरेटिव सेंट्रल बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर पी हजारी, बेरसिया शाखा के शाखा प्रबंधक समी उल्ला कुरेशी, बैंक मुख्यालय में सहायक मुख्य पर्यवेक्षक संजय पंचोली व शाखा बेरसिया गुनगा नजीराबाद तथा शाखा करौंद के पर्यवेक्षक बहादुर सिंह सतीश पाठक मनोज भार्गव तथा सतीश शर्मा दौलत चंद सहित संबंधित संस्थाओं के समिति प्रबंधक उपस्थित हुए बैठक में संबंधित संस्थाओं के समिति प्रबंधकों से प्रस्तावित सहकारी संस्था से संबद्ध ग्रामों पर चर्चा की जाकर आवश्यकतानुसार तथा किसानों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए 19 संस्था के प्रस्तावित गांवों में आवश्यक संशोधन उपरांत संशोधित सूची पुनः प्रस्तुत करने के निर्देश विधायक विष्णु खत्री द्वारा संबंधित को दिए गए तथा बैंक मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आगामी कार्यवाही अभिलंब संपादित किए जाने हेतु सुझाव दिया गया।