Sunday , June 4 2023
ताज़ा खबर
होम / मध्य प्रदेश / साहू समाज के संभागीय मीडिया प्रभारी बनाए गए पत्रकार श्याम साहू एवं प्रमोद साहू

साहू समाज के संभागीय मीडिया प्रभारी बनाए गए पत्रकार श्याम साहू एवं प्रमोद साहू

( राजेन्द्र शर्मा )
आम सभा,बैरसिया।

मध्य प्रदेश तैलिक साहू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद साहू ने संगठन के सभी पदाधिकारियों की सहमति से और महासचिव रमेश साहू बैरसिया की अनुशंसा पर समाज में हमेशा सक्रिय रहने वाले और समाज के गौरव पत्रकार श्याम साहू और पत्रकार प्रमोद साहू को संभागीय मीडिया पैनल में मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है।आपको बता दें कि भोपाल संभाग में कुल 5 जिले- भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, तथा विदिशा शामिल हैं। समाज द्वारा उनसे आशा की गई है कि इन क्षेत्रों में सक्रिय रहकर समाज को आगे बढ़ाने में सहयोग करेंगे। इस नए दायित्व की खुशी में बैरसिया साहू समाज में हर्ष का माहौल है।
बैरसिया साहू समाज के सभी गणमान्य लोगों ने बैरसिया के साहू समाज मंदिर पर इकट्ठे होकर दोनों पत्रकार बंधुओं का भव्य स्वागत सम्मान करेंगे। मौजूद सामाजिक लोगों ने दोनों पत्रकार बंधुओं को साफा पहनाकर पुष्प मालाएं पहनाई और नए दायित्व की शुभकामनाएं एवं बधाइयां प्रेषित की इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष हरिप्रसाद साहू गुलाब साहू पूर्व पार्षद और विधानसभा प्रभारी बैरसिया,वीरेंद्र साहू संयुक्त सचिव मध्य प्रदेश तैलिक साहू महासभा भोपाल दीपक साहू विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र साहू डागा, पंकज साहू गोलू साहू अध्यक्ष साहू समाज नवयुवक मंडल बैरसिया, शैलेंद्र साहू एडवोकेट कोमल साहू बद्री साहू रामबाबू साहू विजय साहू अजय साहू ,दीनदयाल साहू, हेमू साहू संजू बंशकार, सोनू, राकेश गौर, कन्हैया साहू सहित समाज के कई वरिष्ठ लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)