( राजेन्द्र शर्मा )
आम सभा, बैरसिया।
20 मई को स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत नगर पालिका बैरसिया में मुख्य नगरपालिका अधिकारी जाहिद अली, स्वच्छता पर्यवेक्षक बृजेश सोनी एवम सहयोगी संस्था विजयप्रभा फाउंडेशन प्रमुख विशाल तिवारी के निर्देशानुसार सफाई मित्रों द्वारा आज वार्ड क्रमांक 13, 14 एवम 16 मैन रोड, रैन चौराहा स्थित व्यावसायिक एवं सार्वजनिक क्षेत्रों में रात्रि कालीन विशेष साफ सफाई अभियान भी चलाया जा रहा है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं सहयोगी संस्था विजयप्रभा फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा दुकानदारो एवं रहवासियों को अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने, खुले में कचरा नहीं डालने, डस्टबिन का उपयोग करने, कचरा वाहन में ही कचरा डालने और सिंगल युज प्लास्टिक के बजाय कपड़े के थैले या झोले उपयोग करने के लिए समझाइश देते हुए जागरूक भी किया जा रहा है। प्रतिदिन व्यावसायिक क्षेत्रों में दो बार और रहवासी क्षेत्रों में एक बार निरंतर साफ सफाई की जा रही है। जन जन ने ये ठाना है, अपने बैरसिया को नंबर 1 बनाना है।