बलरामपुर : जिले के देहात थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद के बाद एक व्यक्ति ने शनिवार को अपनी पत्नी की कथित रूप से गला दबा कर हत्या करने बाद पेड़ पर लटक कर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि देहात थाना क्षेत्र के बलुआ गांव के रहने वाले हनीफ का अपनी पत्नी जुबैदा से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया जिससे नाराज होकर उसने जुबैदा का रस्सी से गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि बाद में हनीफ ने गांव के बाहर खेत में लगे एक पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मृतक की पुत्री की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।