आम सभा, भोपाल। राजधानी के गौतम नगर थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया साथ ही चोरी हुआ मोबाइल फोन भी बरामद किया। शनिवार को फरियादी सुनील तोमर गौतम नगर थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई जिससे ऑटो चालक ने छुरी अड़ाकर उससे मोबाइल फोन छीन लिया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ऑटो चालक को गिरफ्तार किया एवं उसके पास से मोबाइल फोन और छुरी भी बरामद की। आरोपी का नाम जमील खान, जहांगीराबाद भोपाल का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि आरोपी जल्द ही न्यायालय में पेशी किया जायेगा।