सीतापुर : सीतापुर कोतवाली थाना क्षेत्र के ओबरी गांव में शनिवार को पुलिस ने एक युवक और एक किशोरी के शव पेड़ से लटके हुए बरामद किये। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दोनों शवों के पेड़ से लटके होने की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और वह शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी। मृतकों की पहचान कोतवाली थाने के खमरिया गांव निवासी 16 वर्षीय एक किशोरी और उसी क्षेत्र के युवक के रूप में हुई है।