– 20 लाख से अधिक की राशि संबंधित भवन स्वामी पर बकाया है
भोपाल : नगर निगम द्वारा संपत्तिकर सहित अन्य करों/शुल्कों की वसूली प्रभावी ढंग से की जा रही है साथ ही करों का भुगतान न करने वाले बकायेदारों के विरूद्ध भी कार्यवाही निरंतर जारी है। इसी तारतम्य में निगम आयुक्त के.वी.एस.चैधरी द्वारा बकायेदारों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देशों के परिपालन में निगम के जोन क्रमांक 10 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 45 के एम.पी.नगर स्थित भवन क्रमांक 165 के भवन स्वामी शांति वर्मा द्वारा संपत्तिकर की बकाया राशि रूपये 20 लाख 27 हजार 412 का भुगतान न करने पर निगम के अमले ने उक्त भवन में संचालित शिवा बीयर बार व होटल को सील करने की कार्यवाही की।
कार्यवाही के पूर्व निगम द्वारा बकायेदार को नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 के प्रावधानों अनुसार विभिन्न धाराओं के अंतर्गत देयक नोटिस आदि जारी किये गये परन्तु बकायेदार द्वारा करों की राशि का भुगतान न किये जाने पर जोन क्रमांक 10 के जोनल अधिकारी शैलेष चैहान, वार्ड क्रमांक 45 के प्रभारी अंशुल नामदेव एवं अन्य राजस्व अमले द्वारा उक्त कार्यवाही की गई।