आम सभा, भोपाल। ऑल इंडिया बीएचईएल एम्प्लाईज यूनियन द्वारा दिनांक 4 फरवरी 2023 को इम्प्लाइज पेंशन स्कीम – 95 के संबंध में बीएचईएल भोपाल, हरिद्वार एवं कार्पोरेट कार्यालय में कार्यपालक निदेशक, मानव संसाधन को ज्ञापन सौपा गया। जिसमें कहा गया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने दिनांक 04.11.2022 को यह निर्णय दिया है कि एक्सम्टेड ट्रस्ट को भी हायर पेंशन का लाभ दिया जाय जिसकी प्रक्रिया चार माह में पूर्ण की जाये।
इस आदेश के अनुपालन में बीएचईएल कार्पोरेट कार्यालय द्वारा दिनांक 02/02/2023 को परिपत्र जारी कर कर्मचारियों से संयुक्त विकल्प हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है जिसकी अंतिम तिथि 10/02/2023 रखी गई है। महासचिव राम नारायण गिरी के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन में यूनियन द्वारा कही गई है कि वर्तमान परिदृश्य में कर्मचारियों के मध्य ईपीएस-95 के विस्तृत निर्णय को लेकर बहुत सी शंकाये व्याप्त है और गणना को लेकर भी स्थिति स्पष्ट नही है। इसलिए आवेदन करने की तिथि को बढ़ाई जाय एवं ईपीएस-95 से संबंधित कर्मचारियों के शंकाओं एवं गणना आदि की सम्पूर्ण जानकारी हेतु कर्मचारी भविष्य निधि से संपर्क कर कार्यशाला का आयोजन किया जाय।