आम सभा, भोपाल। नगर निगम परिषद अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने भोपाल ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। गौतम नगर में आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ अवसर पर श्री सूर्यवंशी ने टूर्नामेंट में भाग ले रहे खिलाड़ियों एवं आयोजक ऑटोमोबाइल एसोसिएशन को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर जोन अध्यक्ष श्री सूर्यकांत गुप्ता एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष आशीष पांडे सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी, खेल प्रशंसक व आयोजन समिति के सदस्य मौजूद थे।