Tuesday , January 21 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / रायपुर / घर के बाहर खड़ी 2 कार 1 जीप सहित 4 बाईक में लगा दी आग,आरोपी गिरफ्तार

रायपुर / घर के बाहर खड़ी 2 कार 1 जीप सहित 4 बाईक में लगा दी आग,आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। घर के बाहर खड़ी दो कार एवं एक जिप सहित 4 मोटरसाइकिल में किसी ने आग लगा दिया। घटना की शिकायत पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 436 के तहत कार्रवाई कर रही है।

मिली जानकारी 22 जनवरी की रात 2.30 बजे के आसपास स्टेशन रोड लोधीपारा गंज व सतकार गली नर्मदापारा में किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर के बाहर खड़ी एक जीप क्रमांक सीजी 05 जेडडी 0308 अनुमानित कीमत 2 लाख रुपये में आग लगा दी जिसके चलते जिप जल गई व जिप में आग लगने की वजह से अश्वनी जंघेल के मकान में भी आग लग गया जिसके बाद पुलिस ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाकर आग पर काबू पाया एवं सतकार होटल गली नर्मदापारा गंज में मनमोहन सिंह ने अपनी सेलेरियों कार क्रमांक सीजी 04 एमयू 5685 अनुमानित कीमत 5 लाख रुपये को घर के बाहर दरवाजे के पास खड़ी की थी, रात 2 से 2.30 बजे के आसपास किसी ने कार में आग लगा दी जिसके चलते कार जलने लगा पुलिस ने इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दिया जिसके बाद आग पर काबू पाया गया है।

वहीं पास में ही खड़ी रविन्दर कुमार की टाटा इंडिगों क्रमांक सीएच 04 एफ 5175 अनुमानित कीमत 3 लाख रुपये को भी आग लगा दी थी तथा स्कूटी प्लेजर क्रमांक सीली 04 केई 2771 एवं अन्य 3 बाईक जली हुई मिली। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने घटना स्थल के आस-पास लगे सीसी कैमरा फूटेज खंगालने पर एक व्यक्ति सभी गाडिय़ों में आग लगा कर भागते नजर आ रहा है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर पुछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)