
आम सभा, भोपाल : मध्य प्रदेश डाक परिमण्डल द्वारा महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर रविशंकर नगर डाकघर भोपाल में एक समारोह आयोजित किया गया जिसमें महात्मा गांधी द्वारा स्वतंत्रता के लिए किये गऐ आंदोलनों के साथ उनकी जीवनचर्या पर जारी विभिन्न डाक टिकिटों की अनुकृति पर ‘बापू स्मृति’ का अनावरण किया गया । “बापू स्मृति” मे डाक टिकिटों के साथ साथ महात्मा गांधी द्वारा वर्ष 1929 में अपने भोपाल प्रवास के दौरान अपने पुत्र श्री मणिलाल तथा पुत्रवधु श्रीमति सुशीला को लिखित चिट्ठी भी मुद्रित की गई है। इस चिट्ठी में बापू ने अपने भोपाल प्रवास के दौरान भोपाल शहर की सुंदरता का वर्णन किया है ।
इस अवसर पर स्व. चौधरी शंकर लाल दुबे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी करताज, जिला नरसिंहपुर पर एक विशेष आवरण जारी किया गया। समारोह मे डी.आर. मंडल सेवानिवृत्त सहायक पोस्टमास्टर जनरल (अमला) द्वारा संकलित पुस्तक “बापू को कृतज्ञ श्रद्धांजलि -2019” का विमोचन भी किया गया । समारोह की अध्यक्षता आलोक शर्मा, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल मध्यप्रदेश द्वारा की गयी । मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रेमनारायण नागर विशिष्ट अतिथि के रूप में, एच जी एस धाकड़, महाप्रबंधक (वित्त), विनयशंकर जी दुबे, पूर्व लोक सेवा आयोग अध्यक्ष तथा श्री विजयदत्त श्रीधर, संस्थापक संयोजक माधवराव सप्रे स्मृति समाचार पत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान, उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों के स्वागत से की गई, तत्पश्चात एन. के. सोनी, सहायक निदेशक, व्यवसाय विकास द्वारा अपने स्वागत उद्बोधन में कार्यक्रम की रूपरेखा के साथ-साथ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। समारोह में आलोक शर्मा, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल ने अध्यक्षीय उद्वोधन व्यक्त करते हुए बताया कि विश्व मे महात्मा गांधी ही एकमात्र विशिष्ट शख्सियत है जिन पर न केवल भारत बल्कि लगभग 150 देशों ने डाक टिकिट जारी किये हैं। डाक विभाग महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहा है, जिसके अंतर्गत मध्यप्रदेश परिमंडल में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं । गत वर्ष महात्मा गांधी पर आधारित डाक टिकिट प्रदर्शनी भोपाल एवं इंदौर में आयोजित की गई थी । इस अवसर पर उन्होंने सभी को शुभाकामनायें दीं तथा बापू स्मृति के बारे मे जानकारी दी ।
मुख्य अतिथि वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रेमनारायण नागर जिन्होने दिनांक 01.10.2019 को ही 94 वर्ष की आयु पूर्ण की है उन्होंने महात्मा गांधी द्वारा चलाये गये स्वतंत्रता आंदोलन मे भूमिगत रहते हुए देश की आजादी के लिये किये गये कार्यों का संक्षिप्त परिचय दिया, उन्होने अपने उद्बोधन मे बापू के साथ बिताये गये अवसरों को याद करते हुए बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की । विशिष्ठ अतिथि विजय दत्त श्रीधर तथा विनय शंकर दुबे, पूर्व लोक सेवा आयोग अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन मे भी महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला एच जी एस धाकड़ महाप्रबंधक डाक लेखा द्वारा भी अपने उदबोधन में गांधी जी के जीवन से प्रेरणा लेने की चर्चा की गई बापू स्मृति की स्थापना से भोपाल सहित अन्य शहरों की जनता महात्मा गांधी द्वारा किये गये कार्यों (आंदोलन) से अवगत हो सकेंगे। आम जनों से निवेदन है कि वे अवश्य इसका अवलोकन करें । अंत में हरजिंदर सिंह भट्टी, प्रवर अधीक्षक भोपाल संभाग ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया ।