Sunday , November 23 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / भोपाल / थाना स्टेशन बजरिया क्षेत्र में दो जगहो पर जुआ खेलते 15 व्यक्ति गिरफ्तार

भोपाल / थाना स्टेशन बजरिया क्षेत्र में दो जगहो पर जुआ खेलते 15 व्यक्ति गिरफ्तार

आम सभा, भोपाल : पुलिस उप महानिरीक्षक शहर रेंज इरशाद वली भोपाल द्वारा भोपाल पुलिस के समस्त अधिकारियो को शहर मे बढते कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु लगाये गये लॉकडाउन को प्रभावी बनाने हेतु सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।

उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) साई कृष्णा, अति०पुलिस अधीक्षक (जोन-01) रजत सकलेचा, नगर पुलिस अधीक्षक (जहांगीराबाद संभाग) अलीम खान के कुशल मार्गदर्शन में थाना स्टेशन बजरिया पुलिस द्वारा दिनाक 04.06.2020 को द्वारका नगर मे दो जगहो पर जुऑ खेलने की सूचना प्राप्त होने पर तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ व गवाहन के द्वारका नगर में खाली प्लाट के पास पहुचकर देखा कि कुछ लोग ताश के पत्तो पर जुआँ खेल रहे थे।

जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हे हमराह स्टाफ व गवाहन की मदद से पकडा जिनसे नाम पता पूछा जो अपना नाम (1) कुलदीप कुचबंदिया पिता राजेन्द्र कुचबंदिया उम्र 20 वर्ष नि. म.न. 39 गली न. 4 द्वारका नगर स्टेशन बजरिया भोपाल (2)शेखर सेन पिता हरदयाल सेन उम्र 19 वर्ष नि. गली न. 1 कृष्णा नगर भोपाल (3) जगदीश वर्मा पिता ग्याप्रसाद वर्मा उम्र 30 वर्ष नि. म.न. 38 गली न. 4 द्वारका नगर भोपाल (4) मोहित श्रीवास्तव पिता अरविन्द श्रीवास्तव उम्र 22 वर्ष नि. गली न. 1 पप्पी होटल वाली गली द्वारका नगर भोपाल (5) शिवा करोसिया पिता सुग्रीव करोसिया उम्र 20 वर्ष नि. गली न. 3 नवीन का मकान कैची छोला भोपाल (6) अरूण कुचबंदिया पिता हरलाल उम्र 22 वर्ष नि. म.न. 39 द्वारका नगर भोपाल (7) आकाश कुचबंदिया पिता संग्राम सिह उम्र 30 वर्ष नि. वी.एस. पब्लिक स्कूल के पास द्वारका नगर भोपाल को पकडा जिनके पास से व फड से कुल 4700 रूपये व ताश पत्ते जप्त किये गये।

दूसरी जगह वावडी के पास द्वारका नगर में पहुचकर देखा कि कुछ लोग वावडी के पास ताश के पत्तो पर जुआ खेल रहे थे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हे हमराह स्टाफ व गवाहन की मदद से पकडा जिनसे नाम पता पूछा जो अपना नाम (1) राहुल सेन पिता राजेश सेन उम्र 28 वर्ष नि. द्वारका नगर भोपाल (2) नन्द किशोर पिता भैयालाल उम्र 38 वर्ष नि. द्वारका नगर भोपाल (3) ठाकर प्रसाद पिता ग्याप्रसाद उम्र 30 वर्ष नि. द्वारका नगर भोपाल (4) अभिषेक शक्ला पिता गिरीशचंद्र शुक्ला उम्र 22 वर्ष नि. द्वारका नगर भोपाल (5) उमेश सौदा पिता राजेश सौदा उम्र 22 वर्ष नि. कैची छोला भोपाल (6) छन्नू कुचबंदिया पिता लाल सिह सिंह उम्र 24 वर्ष नि. द्वारका नगर भोपाल (7) अजय पंथी पिता रज्जनलाल उम्र 24 वर्ष नि. द्वारका नगर भोपाल (8) अरविन्द सौदा पिता प्रेमसिह सौदा उम्र 18 वर्ष नि. द्वारका नगर भोपाल (9) राजकमार अहिरवार पिता प्रीतम सिह अहिरवार उम्र 40 वर्ष नि. द्वारका नगर भोपाल को पकडा।

जिनके पास से व फड से कुल 4680 रूपये व ताश पत्ते जप्त किये गये । आरोपी से आपदा प्रबंधन के समय जीवन के लिये संकट पूर्ण संक्रामक रोग फैलाने की संभावनाओ को जानते हुए भी उपेक्षा पूर्वक माननीय न्यायालय जिला दण्डाधिकारी महोदय भोपाल के आदेश के उल्लंघन व कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन का पालन न करने से आरोपियो का कृत्य जुर्म धारा 188,269, भादवि 51 राष्ट्रिय आपदा प्रबंधन अधि0 2005 व 13 जुऑ अधिनियम का पंजीबध्द किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही थाना स्टेशन बजरिया टीम द्वारा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)