
नगर निगम, जिला प्रशासन ने भोजन, पानी की समुचित व्यवस्था कर मेडिकल जांच भी कराई तथा निगम ने विशेष किट भी उपलब्ध कराई
आम सभा, भोपाल : कोरोना संक्रमण के दौरान शासन, प्रशासन द्वारा श्रमिकों, युवा वर्ग, विद्यार्थियों, महिलाओं, बुजुर्ग वर्ग और अनगिनत लोगों को उनके गृह जिले और गृह नगर भेजने की व्यवस्था निरंतर की जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा प्रदेश में अध्ययरत युवक तथा नौकरी सहित अन्य कारणों से रह रहे बिहार प्रदेश के 1095 श्रमिकों को हबीबगंज रेल्वे स्टेशन से विशेष ट्रेन के माध्यम से उनके गृह नगर रवाना किया गया।
इन सभी का स्वास्थ्य दल द्वारा स्क्रेनिंग कर मेडिकल परीक्षण किया गया और पूरी तरह सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराया गया। नगर निगम, जिला प्रशासन ने भोजन पैकेट उपलब्ध कराए जबकि नगर निगम भोपाल द्वारा एक विशेष किट जिसमें 02 बिस्कुट पैकेट, साबुन एवं पानी की बाटल थी, उपलब्ध कराया गया जबकि विजयवाडा से विशेष ट्रेन द्वारा हबीबगंज भोपाल पहुंचे प्रदेश के 368 श्रमिकों की चिकित्सा जांच के उपरांत भोजन, पानी एवं निगम द्वारा विशेष किट देकर उन्हें प्रदेश के अन्य जिलों/गृह नगर के लिए रवाना किया गया। नगर निगम द्वारा श्रमिकों की सहायता के लिए बड़े आकार का टेंट पंडाल लगाया गया तथा भोजन की विशेष किट एवं पानी उपलब्ध कराया गया।
हबीबगंज रेल्वे स्टेशन से प्रदेश में अध्ययनरत, नौकरी सहित अन्य कारणों से रह रहे बिहार राज्य के 1095 यात्रियों को मंगलवार को चिकित्सा जांच के उपरांत भोजन, पानी, नाश्ता आदि उपलब्ध कराने के बाद उनके गृह राज्य बिहार भेजने के लिए ट्रैन से रवाना किया गया। जिला कलेक्टर तरूण पिथौडे एवं निगम आयुक्त विजय दत्ता ने रेल्वे स्टेशन पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और बेहतर से बेहतर व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।
Dainik Aam Sabha