आम सभा, भोपाल : बीसीएलएल की बसों को तैयार कर इनका उपयोग आपातकालीन सेवा के रूप में क्वांरेटाइन किये गए मरीजों की शिफ्टिंग एव सांची पार्लर पर खाद्य सामग्री/ राशन आदि पहुंचाने हेतु किया जायेगा।
निगम आयुक्त विजय दत्ता के निर्देश पर नगर निगम भोपाल की अधिकृत कंपनी भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड द्वारा अपनी 10 लो फ्लोर बसों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम में जुटे जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम भोपाल के अधिकारियों को आवश्यकतानुसार आपातकालीन क्वांरेंटाइन पेशेंट की शिफ्टिंग और सांची पार्लर में राशन पहुंचाने आदि कार्यों हेतु विशेष रूप से तैयार किया गया। उक्त बसों को प्रति दिवस निकलने से पूर्व और वापिस आने के बाद अंदर एवं बाहर से संपूर्ण बस को सैनिटाइज किया जाता है साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से सभी चालकों को संक्रमण से बचाव हेतु कंप्लीट ड्रेस किट, मास्क, हैंड ग्लोबज एवं सैनिटाइजर इत्यादि उपलब्ध कराये गये हैं।