
आम सभा, विदिशा। रविवार को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि, जिला विदिशा थाना करारिया चौराह के अंतर्गत बिलोरी गाँव में कॉलर को एक 04 साल का बच्चा मिला है। उक्त सुचना प्राप्ति पर जिले की डायल-100 एफ़आरवी क्र.01 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। एफआरव्ही स्टाफ के आरक्षक –राहुल यादव व पायलेट संजीव धाकड़ ने मौके पर पहुंचकर बच्चे को अपने संरक्षण में लिया व बच्चे के परिजनों की तलाश कर बच्चे को सत्यापन उपरान्त उनके सुपूर्द किया गया।
Dainik Aam Sabha