आम सभा, गोरखपुर : पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में अपराधियों एवं माफियों के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह एवं व0उ0नि0 शोभनाथ यादव व उ0नि0 दीपक कुमार सिंह व शाहपुर टीम की सक्रियता से लगातार मोबाइल की लूट की घटना शाहपुर एवं शहर गोरखपुर के अन्य थानों में घटित करने वाले शातिर अपराधी जिसने लगातार घटना कर भय एवं आतंक का माहौल बना रखा था को मुखबीर की सूचना पर दिनांक 22.02.2021 को समय 17.00 बजे घेराबन्दी करके खजांची चौराहे के पास शाहपुर पुलिस लूटी गयी मोबाइल तथा 1.6 किग्रा अबैध गांजा तथा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया ।
अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 11.02.2021 समय करीब 5 बजे शाम को एक लडकी से संगम चौराहे से पहले स्वास्तिक फर्नीचर के पास से मोबाइल झपट्टा मार कर भाग गये थे। अभियुक्तगण द्वारा घटना में मोटर साइकिल पल्सर नं0 UP53DA0658 प्रयोग किया गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर दिनांक 15.02.2021 को समय 16.34 बजे मु0अ0सं0 063/2021 धारा 392 भादवि मे अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था। पूछताछ पर अभियुक्तगण ने शहर क्षेत्र मे भिन्न भिन्न तिथियो मे तीन अन्य मोबाइल छीनने की बात बतायी
गिरफ्तार अभियुक्तः
1-अजीत शर्मा पुत्र अशोक कुमार शर्मा निवासी न्यू कालोनी माधोपुर थाना तिवारीपुर गोरखपुर ।
2-विपिन शर्मा पुत्र छोटेलाल शर्मा निवासी न्यू कालोनी माधोपुर थाना तिवारीपुर गोरखपुर।
बरामदगी:
1- 04 अदद लूटी हुई एन्ड्रायड मोबाइल जो क्रमशः 1. सैमसंग 2. विवो 3. रियल मी 4. विवो
2- 1.6 कि0ग्रा0 अबैध गांजा।
3- अभियुक्तो द्वारा घटना मे प्रयुक्त किया गया मोटर साइकिल पल्सर नं0 UP53DA0658।
अपराधिक विवरण
1. मु0अ0सं0 063/21 धारा- 392 भादवि थाना शाहपुर गोरखपुर
2. मु0अ0सं0 074/2021 धारा 41/411 भादवि थाना शाहपुर गोरखपुर ।
3. मु0अ0सं0 075/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना शाहपुर गोरखपुर।
गिरफ्तारी करने वाली टीम:
1-SHO संतोष कुमार सिंह थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर
2- शोभनाथ यादव , थाना शाहपुर, जनपद गोरखपुर
3.उ0नि0 अमजद अली थाना शाहपुर गोरखपुर
4-उ0नि0 दीपक कुमार सिंह थाना शाहपुर, जनपद गोरखपुर
5-हे0का0 अभिषेक कुमार राय थाना शाहपुर गोरखपुर
6.का0 आनन्द कुमार सिंह थाना शाहपुर गोरखपुर
7.का0 संजीव कुमार सिंह थाना शाहपुर गोरखपुर
8-का0 सुनील कुमार यादव थाना शाहपुर, जनपद गोरखपुर