आम सभा, भोपाल। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भोपाल जोन, भोपाल उपेन्द्र जैन एवं पुलिस उप महानिरीक्षक भोपाल (शहर) इरशाद वली द्वारा विशेष अभियान के तहत लाॅकडाउन में अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु आदेषित किया गया है।
उक्त तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय धर्मवीर सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) गोपाल सिंह धाकड के मार्गदर्षन में थाना क्राइम ब्रांच भोपाल को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की थाना अवधपुरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आर.के.ढाबा राॅयल रेस्टोरेन्ट के पीछे बायपास के पास खेत में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा है।
मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम गठित की गई। टीम थाने से रवाना होकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान राॅयल रेस्टोरेन्ट एस.के. ढाबा के पीछे थाना अवधपुरी क्षेत्र पहुचकर दूर से ही रैकी की गई। जहां ढाबे के पीछे से कुछ लोग आते जाते दिखे सूचना सही होने पर टीम द्वारा घेराबंद्धी की गई। जहां पर एक व्यक्ति 05 पेटियां रखे हुए मिला जिन पेटियों को खुलवाकर देखा तो उसमें देशी मंदिरा प्लेन शराब के क्वाटर भरे हुये मिले।
जिससे नाम पता पूछा तो अपना नाम मनीष कौरव बताया उक्त क्वाटरों के संबंध में अनुज्ञा पत्र पेश करने को कहा जिसने कोई कागजात पेश नही किया। उक्त व्यक्ति अवैध रूप से 05 पेटी देशी मंदिरा प्लेन शराब के क्वाटरो की कीमती 25,000/- रूपये की रखे मिला। आरोपी का अपराध धारा 34 आबकारी एक्ट के अंतर्गत दण्डनीय अपराध होने से एवं जिला दण्डाधिकारी भोपाल महोदय के आदेश धारा 144 का उलन्घन पाये जाने से धारा 188 भादवि की कार्यवाही कर आरोपी से शराब जप्त कर आरोपी मनीष कौरव को गिरफतार किया गया।
गिरफतार आरोपी की जानकारी:-
1-मनीष कौरव पिता पुरूषोत्तम कौरव उम्र 25 साल निवासी – आर.के.ढाबा नियर राॅयल रेस्टोरेन्ट, खजूरीकला बायपास रोड थाना अवधपुरी, जिला भोपाल।