- विधायक आरिफ मसूद ने विकास की बुनियाद रखी : फातमा रसूल सिद्दीकी
आम सभा,भोपाल। भोपाल का ऐतिहासिक चौराहा जो कि स्व. रसूल अहमद सिद्दीकी साहब के नाम से बुधवारा चौराहा है उसका सौंदर्यीकरण एवं लाइटिंग वर्क का कार्य विधायक आरिफ मसूद की विधायक निधि से सम्पन्न हुआ जिसका उद्घाटन मुफ्ती-ए-शहर हजरत मौलाना अबुल कलाम कासमी ने किया। इस अवसर पर स्व. रसूल अहमद सा. की बेटी फातमा रसूल सिद्दीकी एवं पार्षदगण सहित हजारों की संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित हुए।
इस अवसर पर मुफ्ती-ए-शहर हज़रत मौलाना अबुल कलाम कासमी ने संबोधित करते हुए कहा कि बुधवारा चारबत्ती चौराहा विधायक आरिफ मसूद की लगातार कोशिश से खुबसूरत चौराहों में शुमार हो रहा है और जिस तरह से आरिफ मसूद काम कर रहे हैं उन्होने कोरोना काल में भी लोगों की हर तरीके से मदद की चाहे वह इलाज हो, खाद्य सामग्री हो या जमात के लोगों को अपने मुकाम तक पहुचाना हो इन सभी कामों में आरिफ मसूद आगे रहे हैं।
विधायक आरिफ मसूद ने संबोधित करते हुए कहा कि मेरा लगातार प्रयास रहा है कि मध्य विधानसभा क्षेत्र में आने वाले प्रमुख चौराहे, पार्क और आम जनता को मूलभूत सुविधा देने के लिये रोडों एवं गलियों में विकास कार्य किये हैं इसी वजह से म.प्र. में मेरी मध्य विधानसभा एक मात्र ऐसी विधानसभा है जहाँ सर्वाधिक विकास कार्य कराये गए हैं। आम जन के स्वाथ्य को लेकर विभिन्न क्षेत्रों में संजीवनी क्लीनिक खुलवाकर इलाज की व्यवस्था की है वहीं सावित्री बाई फुले के नाम से कोचिंग सेंटर खोलकर बच्चों को निशुल्क कोचिंग की सुविधा दी है।
विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि बुधवारा चारबत्ती चौराहा जो कि स्व. रसूल अहमद सिद्दीकी साहब के नाम से जाना जाता है चौराहे का सौंदर्यीकरण एवं लाइटिंग का कार्य उनके नाम से करने पर मुझे गर्व हो रहा है। उन्होने भोपाल के विकास की संगे बुनियाद रखी थी। वह विकास पुरुष के नाम से जाने जाते थे। मुझे अपने बेटे की तरह चाहते थे। मैंने उनके साथ रहकर राजनीति और विकास कार्य कैसे कराये जाते हैं बहुत कुछ सीखा है। उन्ही से सीख कर मैने अपनी विधानसभा में सर्वांगीण विकास कार्य लगातार कर रहा हूँ।
श्रीमती फातमा रसूल सिद्दीकी ने बुधवारे चौराहे के उद्घाटन अवसर पर स्व. रसूल अहमद सिद्दीकी साहब को याद करते हुए कहा कि मेरे वालिद साहब मुझसे ज़्यादा आरिफ भाई से प्यार करते थे आरिफ भाई विकास कार्यों में अब्बा के नक्शे कदम पर चल कर ही विकास कार्य मध्य विधानसभा में कर रहे हैं और उन्होने यह चौराहा बनाकर यह साबित कर दिया उनके इंतेकाल के इतने साल बाद जब मैं चौराहे से निकलती थी तो इस चौराहे की दुरदशा देखकर मेरा दिल दुखता था आज मेरे बड़े भाई आरिफ मसूद साहब ने पापा को याद रखा और मेरे परिवार के हर समय साथ खड़े रहे हैं आज मुझे खुशी हो रही है कि पापा के नाम से इस चौराहे का सौंदर्यीकरण कार्य विधायक आरिफ मसूद जी द्वारा कराया गया।
