- दारू की दुकान के सामने दूध का वितरण कर हनुमान चालीसा का पाठ
आम सभा,भोपाल। ST कॉलोनी रामनगर में हॉस्पिटल, मंदिर, सकूल से लगकर दारू की दुकान खुलने पर वहां के रहवासी सुनील श्रीवास्तव के नेतृत्व में दूध वितरण कर हनुमान चालीसा का पाठ कर दुकान खुलने का विरोध किया, इस अवसर पर वहा के रहवासियों ने मंडल अध्यक्ष राकेश कुकरेजा और हरिओम असेरी को बुलाया दोनो ने धरने में पहुंचकर भोपाल कलेक्टर के नाम से शाहजहानाबाद थाना प्रभारी को ज्ञापन देकर मांग की लाल सिंह हॉस्पिटल, खालसा स्कूल, हनुमान मंदिर, मस्जिद से लगकर दारू की दुकान को कही और शिफ्ट किया जाए।
