- बैरसिया विधानसभा क्षेत्र में चेकिंग अभियान के नाम पर पुलिस कर रही है अवैध वसूली
( राजेन्द्र शर्मा )
आम सभा,बैरसिया। बैरसिया विधानसभा क्षेत्र में पुलिस चेकिंग अभियान के नाम पर लगातार ग्रामीणों को रोककर अवैध वसूली कर रही है। इस बात की शिकायत ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक विष्णु खत्री से की। लगातार हो रही शिकायतों से नाराज होकर विधायक विष्णु खत्री मंगलवार को भोपाल जिला प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह से मिले जहां उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में हो रही चेकिंग अभियान को एवं अवैध वसूली को बंद कराने के लिए मांग की तुरंत ही प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह द्वारा शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक से फोन पर बात कर ग्रामीण क्षेत्र में हो रही पुलिस की चेकिंग अभियान के नाम पर हो रही अवैध वसूली रोकने के लिए निर्देशित किया उन्होंने कहा इसी तरह वसूली के नाम पर हो रही चंदा वसूली एवं चेकिंग अभियान को ग्रामीण क्षेत्र में बंद किया जाए जिससे ग्रामीण पुलिस के आतंक से मुक्त हो सके। पुलिस महानिरीक्षक ने प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र सिंह को आश्वासन दिया है कि चेकिंग अभियान के नाम पर आज के बाद अवैध वसूली नही होगी प्रभारी मंत्री से मिलने के लिए विधायक विष्णु खत्री के साथ भाजपा जिला ग्रामीण अध्यक्ष केदार सिंह मंडलोई भाजपा के वरिष्ठ नेता घनश्याम शर्मा मौजूद थे।
