– घनष्याम राजपूत के शेष अवैध निर्माण को भी तोड़ने की कार्यवाही की
– नगर निगम, जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस की मौजूदगी में की गई कार्यवाही
भोपाल : नगर निगम द्वारा अवैध निर्माणों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी क्रम में निगम ने जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से बड़ी कार्यवाहियां करते हुए चूना भट्टी स्थित डागा हाईट्स का स्वीकृति के अतिरिक्त लगभग 5000 वर्गफिट का अवैध निर्माण/शेड तथा अहमदाबाद कोहेफिजा स्थित रिगालिया टाॅवर में अनुमति के अतिरिक्त सातवे माले पर 12000 वर्गफिट का अवैध निर्माण तथा 1000 वर्गफिट में अतिरिक्त रूप से निर्मित स्वीमिंग पूल को तोड़ने की कार्यवाही की साथ ही रोहित नगर फेस-2 में घनश्याम राजपूत के शेष अतिक्रमण/अवैध निर्माण को हटाने की कार्यवाही भी की। उक्त कार्यवाहियों के दौरान एस.डी.एम. मनोज उपाध्याय, तहसीलदार अवनीश मिश्रा, नायब तहसीलदार श्री व्यास के साथ ही विभिन्न थाना क्षेत्रों के सी.एस.पी. व थाना प्रभारी एवं नगर निगम भोपाल के भवन अनुज्ञा व अतिक्रमण शाखा के अधिकारी मौजूद थे।
नगर निगम द्वारा भवन अनुज्ञा के विपरीत तथा अतिक्रमण कर अवैध रूप से किए गए निर्माणों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के क्रम में बुधवार को कोलार रोड चूना भट्टी क्षेत्र में खसरा नंबर 4/1/3/1 पर श्री अनुज डागा द्वारा कोलार रोड चूना भट्टी में डागा हाईट्स में स्वीकृति से अधिक लगभग 5000 वर्गफिट में अवैध रूप से किए गए निर्माण एवं अवैध रूप से निर्मित शेड को तोड़ने की कार्यवाही की गई और पिछले हिस्से में वाहन वाशिंग स्थल पर कार्यवाही की गई। इसी प्रकार निगम अमले ने कोहेफिजा अहमदाबाद क्षेत्र में खसरा क्रमांक 51/2/51/3 एवं 51/4 पर रिगालिया टाॅवर में अतीक/शफीक खान द्वारा जी़6 की अनुमति के अतिरिक्त सातवी मंजिल का निर्माण अवैध रूप से करते हुए लगभग 12000 वर्गफिट में 12 आवासीय फ्लेट्स एवं 1000 वर्गफिट में अतिरिक्त रूप से निर्मित स्वीमिंग पूल को तोड़ने की कार्यवाही की। निगम अमले द्वारा उक्त टाॅवर में अवैध रूप से निर्मित फ्लेटों एवं दीवारों को तोड़ने की कार्यवाही की गई। निगम अमले ने रोहित नगर फेस-2 में गत दिवस की कार्यवाही में घनश्याम राजपूत के शेष अतिक्रमण/अवैध निर्माण को भी तोड़ने की कार्यवाही की। उक्त तीनों कार्यवाहियांें में अतिक्रमण एवं अवैध निर्माणों को तोड़ने का कार्य जे.सी.बी. मशीनों एवं श्रमिकों के माध्यम से किया गया।